A family in Bemetara, Chhattisgarh, remarried the daughter-in-law two years after the son's death. The family sent their daughter-in-law away as a daughter. In fact, the son of Krishna Singh Rajput, a resident of Bazar Para in Bemetara, died two years ago. Krishna Singh kept his daughter-in-law as a daughter for two years. After this, seeing her worthy groom, she married him with full custom.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक परिवार ने बेटे की मौत के दो साल बाद बहू का पुनर्विवाह कर दिया। परिवार ने अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया। दरअसल,बेमेतरा में बाजार पारा निवासी कृष्णा सिंह राजपूत के बेटे की दो साल पहले मौत हो गई थी। कृष्णा सिंह ने दो साल तक अपनी बहु को बेटी की तरह रखा। इसके बाद उसके लिए योग्य वर देखकर उसका विवाह पूरे रीति-रिवाज से किया।
#Chhattisgarh #Bemetara #Marriage